आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला क्यों नहीं देते उसे,मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देते।😘
आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।
क्या कहें इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।
जख्म जब सीने के भर जाएंगे, आँशु जब मोती बनकर बिखर जाएंगे, मत पूछना किसने धोखा दिया, वरना कुछ अपनो के चेहरे उत्तर जाएंगे।
चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम, हर सांस में यू आते जाते हो, जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
न कोई ज़िद है, ना कोई गुरूर है बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे, इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने, सज़ा जो भी हो, मंजूर है हमें।
लाखों की हँसि तुम्हारे नाम कर देंगे, हर ख़ुशि तुमपर कुर्बान कर देंगे। आये हमारे प्यार में कोई कमी तो कह देना, इस ज़िंदगी को आखिरी सलाम कह देंगे।
रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो, गाल आपका हो और किस हमारा हो।
कभी बदले लम्हा
न कभी बनदले ख्वाइश हमारी
हमदोनों कुछ ऐसे ही रहे एक-दूसरे के,
जैसे की मैं चाहत और तुम ज़िंदगी हमारी।
उदास नही होना क्योंकि मैं साथ हूँ तेरे
सामने न सही पर आसपास हूँ तेरे
पलके बंद करके जब भी दिल में देखोगी,
मैं हरपल तुम्हारे साथ हूँ।
सच्चा प्यार वही हैं जो आँखों से काजल बहने न दे, और होठो पर लिपस्टिक रहने न दे।
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ, दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को
जब मुझे प्यास लगती हैं न तो आपके रसीले होठों की बहुत याद आती हैं।